छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सांसदों संग सौजन्य भेंट — रात्रि भोज में हुई सार्थक चर्चा

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025/
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित 17, छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों के साथ सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के दौरान राज्य और देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सांसदों की सक्रिय भूमिका से राज्य की ज़मीनी ज़रूरतें और समस्याएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत की जा सकी हैं।


राष्ट्र और राज्य के मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

रात्रि भोज के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक बदलावों, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, और छत्तीसगढ़ में उनके स्थानीय प्रभाव को लेकर सांसदों ने फीडबैक साझा किया।


मुख्यमंत्री ने बताया राज्य का विकास विजन

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण योजनाओं, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर, किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं, और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।


यह मुलाकात ना सिर्फ राज्य और केंद्र के बीच समन्वय को और मजबूत करने वाली रही, बल्कि इसमें विकास की नई संभावनाओं और नीतिगत दिशा पर भी उपयोगी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे संवाद भविष्य की योजनाओं के लिए दिशा-निर्देश का कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ को देश के समग्र विकास में एक प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।