दुर्ग, 30 जुलाई 2025 — दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रिषभ सिटी के सामने बुधवार को एक चलती कार (CG07MA9197) में अचानक आग लग गई। कार मालिक श्री जय सुख की यह गाड़ी जैसे ही आग की चपेट में आई, आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल टीम बिना समय गंवाए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दलप्रभारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में दमकल कर्मियों धर्मेन्द्र बंजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र और डीवहार ने मिलकर महज एक दमकल गाड़ी के पानी से आग पर काबू पा लिया।
दमकल टीम की सतर्कता और बहादुरी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
