मेरठ में अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से घायल की मौत, दो जूनियर डॉक्टर सस्पेंड

मेरठ, 30 जुलाई 2025। लाला लाजपत राय मेमोरियल (LLRM) मेडिकल कॉलेज, मेरठ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के अभाव में मौत हो गई। आरोप है कि घायल व्यक्ति अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में खून बहाता रहा और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सोते रहे।

सोमवार शाम को पुलिस ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति, सुनील को मेडिकल कॉलेज लाया। अस्पताल में भर्ती किए जाने के समय वह गंभीर रूप से घायल था और उसके पैर से लगातार खून बह रहा था।

सुनील के परिजनों का आरोप है कि वार्ड में ड्यूटी पर तैनात दो जूनियर डॉक्टर – भूपेश कुमार राय और अनिकेत – इलाज करने के बजाय आराम से सोते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर टेबल पर पांव पसारे एसी के सामने सो रहा है, वहीं पास में सुनील तड़पता दिखाई दे रहा है। एक महिला डॉक्टर को जगाने की कोशिश करती दिखती है।

घटना के समय ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर शशांक जिंदल अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी मिली, वह अस्पताल पहुंचे और घायल को तुरंत इलाज दिया गया, जिसमें IV फ्लुइड और प्लास्टर लगाया गया।

हालांकि, इलाज में देरी के कारण मंगलवार सुबह 7 बजे सुनील की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर इलाज होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया, “वीडियो वायरल होने के बाद दो जूनियर डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।”

इस घटना ने अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही और मानवता की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।