छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन विस्तार के लिए लागू किया उदयपुर फॉर्मूला, भाजपा सरकार पर साधा तीखा निशाना

रायपुर, 28 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए उदयपुर फॉर्मूला लागू करने की घोषणा की है। इस फॉर्मूले के तहत अब तक 307 ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं।

दीपक बैज ने कहा कि संगठन निर्माण की प्रक्रिया पहले से जारी है और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। हर ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें समन्वय और कार्यक्षमता पर विशेष जोर है।

भाजपा पर जमकर हमला
दीपक बैज ने भाजपा नेता रवि भगत पर नोटिस जारी करने को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करे कि रवि भगत ने ऐसा क्या गलत किया है कि उन्हें नोटिस दिया गया है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “कोयला खनन बदस्तूर जारी है, लेकिन जनता की परेशानियों को सरकार नजरअंदाज कर रही है। भाजपा आदिवासियों की आवाज दबाना चाहती है और लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है।”

भारी बारिश पर सरकार की चुप्पी पर सवाल
बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर तंज कसते हुए कहा कि “सरकार ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा तो की, लेकिन दो दिन की भारी बारिश से हुई जलभराव की समस्या पर एक शब्द नहीं बोला। सरकार जनता के दर्द से पूरी तरह बेखबर है और मौजमस्ती में व्यस्त है।”

उन्होंने भाजपा सरकार के भीतर खींचतान का हवाला देते हुए कहा कि इससे न सिर्फ जनता बल्कि भाजपा कार्यकर्ता भी परेशान हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फिर से सक्रिय हो गए हैं, जिससे राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है।

नारायणपुर में भाजपा में असंतोष की लहर
दीपक बैज ने नारायणपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर कहा कि “सरकार से नाराज कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं। यह एक बड़ी बगावत की शुरुआत हो सकती है।”

उन्होंने भाजपा को “मनुवादी पार्टी” बताते हुए कहा कि “यहां दो लोग बोलते हैं और पूरी पार्टी सुनती है। कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और भाजपा अंदर से टूट रही है।” बैज ने यह भी दावा किया कि यह अंदरूनी कलह आगामी चुनावों को प्रभावित कर सकती है।