रायपुर, 28 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ क्षेत्रों में अब डिजिटल संचार और कनेक्टिविटी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने राज्य में 400 नए बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन को गति देने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है।
राजधानी रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टावरों की स्थापना सुरक्षा बलों और वन विभाग की मंजूरी के बाद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
बीएसएनएल की 4जी सेवाओं का विस्तार
डॉ. शेखर ने कहा, “बीएसएनएल आज देश में उच्च गुणवत्ता की 4जी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह टावर योजना न सिर्फ नेटवर्क विस्तार का हिस्सा है बल्कि हर गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने का मिशन भी है।”
ग्रामीण योजनाओं पर संतोष
बैठक में डॉ. शेखर ने राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और अन्य योजनाओं के प्रभावशाली क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही हैं।
महिला सशक्तिकरण के लिए ‘पिंक ऑटो’ योजना
डॉ. शेखर ने ‘पिंक ऑटो’ योजना की सराहना की, जिसके तहत महिलाओं को स्वामित्व वाले ऑटो प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़कर वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विपणन के अवसर दिए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार का नया रास्ता मिल रहा है।
नक्सल क्षेत्र में ‘मिशन मोड’ पर विकास कार्य
डॉ. शेखर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य मिशन मोड में चल रहे हैं। विद्यालयों का डिजिटलीकरण, JEE और NEET की तैयारी की सुविधा, तथा दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सहायता जैसी पहलों के माध्यम से समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
‘सबका साथ, सबका विकास’ की नई मिसाल
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं अब दुर्गम और आदिवासी इलाकों तक पहुंच रही हैं। डिजिटल, भौतिक और सामाजिक ढांचे को एकीकृत कर समावेशी और सतत विकास को धरातल पर उतारा जा रहा है।”
