टोलाघाट में पहुंचेगी भव्य कांवड़ यात्रा, ‘एक मुठ्ठी दान भगवान शंकर के नाम’ से बनेगा महाप्रसाद, हजारों शिवभक्त लेंगे पुण्यलाभ

टोलाघाट, 28 जुलाई 2025।
सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हजारों शिवभक्तों का महासंगम टोलाघाट में देखने को मिलेगा। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष भी भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ‘एक मुठ्ठी दान भगवान शंकर के नाम’ अभियान के अंतर्गत जुटाए गए चावल से तैयार महाप्रसाद को पाकर श्रद्धालु पुण्यलाभ अर्जित करेंगे।

कांवड़ यात्रा 28 जुलाई प्रातः 8:00 बजे पाटन के ओग्गर तालाब से प्रारंभ होगी। यहाँ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के बाद हजारों कांवड़िए जल लेकर बोल बम के जयघोष के साथ टोलाघाट के लिए रवाना होंगे। यात्रा का मार्ग भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक आयोजनों से सराबोर रहेगा।

यात्रा का उद्देश्य:
समिति संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में एकता, सेवा भावना, जल संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना का संदेश भी लेकर आती है। यात्रा के समापन पर भगवताचार्य पं. कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य में भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया जाएगा।

महाप्रसाद और सांस्कृतिक आयोजन:
विशेष बात यह है कि श्रद्धालुओं द्वारा ‘एक मुठ्ठी दान भगवान शंकर के नाम’ से अर्पित चावल से महाप्रसाद तैयार किया जाएगा। हजारों श्रद्धालु टोलाघाट में इस महाप्रसाद को ग्रहण कर धार्मिक पुण्य प्राप्त करेंगे। आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध भक्ति गायिका पायल साहु अपने शिव भजनों की प्रस्तुति देंगी, जिससे वातावरण शिवमय हो उठेगा।

व्यापक तैयारियां और आह्वान:
कांवड़ यात्रा को लेकर समिति ने सुरक्षा, भोजन, विश्राम व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की है। संयोजक वर्मा ने शिवभक्तों, युवाओं, माताओं-बहनों एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि इस पुण्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और शिव आराधना के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।