दुर्ग, 28 जुलाई 2025।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को दुर्ग जिले में विशेष उत्साह और भव्यता के साथ सुना गया। रविवार, 27 जुलाई को जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में और जिला कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी के मार्गदर्शन में पूरे दुर्ग जिले में 500 से अधिक मतदान केंद्रों पर इस कार्यक्रम का श्रवण किया गया।
महिला स्व सहायता समूह बना आयोजन का केंद्र
दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 3 मठपारा टप्पा तालाब बस्ती में मानसरोवर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह समूह मिट्टी की कलाकृतियाँ बनाकर अपनी आजीविका चलाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक संतोष सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता अभियान और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में भाग लेने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां:
- भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक ताम्रकार
- शक्ति केंद्र प्रभारी श्रीमती शीतल जांगिड़
- महिला समूह अध्यक्ष श्रीमती कुमारी ढीमर
- अन्य प्रमुख महिलाएं: लता ढीमर, उर्वशी कुंभकार, मीना कुंभकार, मुन्नी कुंभकार, लकेश्वरी ढीमर, सोनी ढीमर, पूर्णिमा ढीमर, खुशी ढीमर, उमा यादव, प्रियंका यादव, मीरा यादव, दिशा यादव, पायल यादव, पूजा ढीमर आदि।
जिले भर में संगठन की सक्रियता
कार्यक्रम की सफलता में जिला सह संयोजक रज़ा खोखर, विधानसभा प्रभारियों—राहुल पंडित, आसिफ अली सैय्यद, डॉ. अनिल साहू, मुकेश बेलचंदन, हर्षा लोकमणि चंद्राकर, रवि कुमार, लोकेन्द्र भट्ट, और अरविंद पटेल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिले के सभी 17 मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती शीतल जांगिड़ ने किया। हर-हर महादेव के जयघोष और सामाजिक समरसता के वातावरण में यह कार्यक्रम भाजपा के जनसंवाद अभियान का प्रमुख पड़ाव बना।
