जशपुर में शुरू हुई छत्तीसगढ़ की तीसरी एयर एनसीसी स्क्वाड्रन, युवाओं को मिलेगा सेना में करियर का सुनहरा अवसर

रायपुर, 26 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रयासों से जिले के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी की एयर स्क्वाड्रन स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है। यह छत्तीसगढ़ की तीसरी (3 CG) एयर एनसीसी स्क्वाड्रन है, जिससे अब जशपुर के युवाओं को वायुसेना में करियर बनाने का सीधा मार्ग मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने किया पंजीयन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री साय ने 25 चयनित विद्यार्थियों को एनसीसी कैडेट्स का बैच लगाकर पंजीयन की शुरुआत की। इनमें 13 बालिकाएं और 12 बालक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।


✈️ जशपुर हवाई पट्टी पर शुरू हुआ प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व में एनसीसी दिवस समारोह में रायपुर की तरह अन्य हवाई पट्टियों पर भी एयर स्क्वाड्रन शुरू करने की घोषणा की थी। मार्च 2025 में जशपुर की आगडीह हवाई पट्टी को 3 CG एयर एनसीसी स्क्वाड्रन के लिए स्वीकृति दी गई थी। एक माइक्रोलाइट विमान प्रशिक्षण हेतु भेजा गया और 100 कैडेट्स को उड़ान का वास्तविक अनुभव प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और कैडेट्स से विमानों की तकनीकी जानकारी साझा की।


🪖 एनसीसी से मिलेंगे करियर के बड़े अवसर

3 CG एयर स्क्वाड्रन देश की एकमात्र ऐसी स्क्वाड्रन है जिसमें एम्स, एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र भी कैडेट के रूप में शामिल हैं।

एनसीसी के माध्यम से छात्र निम्नलिखित अवसर प्राप्त कर सकते हैं:

  • सेना में UPSC व SSB के माध्यम से 25 सीटें
  • SSC के माध्यम से ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 50 सीटें (केवल SSB इंटरव्यू से चयन)
  • लड़कियों के लिए 20 सीटें आरक्षित
  • वायुसेना के सभी पाठ्यक्रमों में 10% सीटें आरक्षित (AF-CAT या UPSC की आवश्यकता नहीं)
  • पैरा मिलिट्री फोर्स भर्ती में 2 से 10 बोनस अंक
  • कई निजी व सरकारी क्षेत्रों में NCC प्रमाण पत्रधारी छात्रों को प्राथमिकता

🎯 यह पहल क्यों है ऐतिहासिक?

छत्तीसगढ़ में अब तक केवल रायपुर में एयर एनसीसी थी। जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और जशपुर में हवाई पट्टियां होते हुए भी प्रशिक्षण की सुविधा नहीं थी। अब जशपुर के युवाओं को न केवल एनसीसी के माध्यम से राष्ट्रसेवा का अवसर, बल्कि वायुसेना और रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का मार्ग भी मिलेगा।