दुर्ग, 24 जुलाई:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रभाव और लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम, देशभर में प्रेरणादायक कार्यों और व्यक्तित्वों को उजागर करता है, जिससे सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण का निर्माण होता है।
इसी क्रम में आगामी 27 जुलाई (रविवार) को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को लेकर जिला भाजपा कार्यालय, दुर्ग में एक वृहद तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने की, जिसमें कार्यक्रम को 807 बूथों पर सफलतापूर्वक आयोजित करने की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
📋 बैठक की मुख्य बातें:
- जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक ने पूरे प्रदेश में दुर्ग शहर विधानसभा के प्रथम आने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आगामी एपिसोड में सामाजिक, व्यावसायिक, चिकित्सकीय, अधिवक्ता, खिलाड़ी संघ, स्वयं सहायता समूहों सहित विभिन्न प्रोफेशनल वर्गों को जोड़ने की रणनीति साझा की।
- उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में व्यापक स्तर पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
🗣️ संयोजकों का मार्गदर्शन:
- कार्यक्रम के जिला संयोजक संतोष सोनी ने कार्य निष्पादन की बिंदुवार योजना प्रस्तुत की और दुर्ग ग्रामीण, पाटन और साजा विधानसभा में भी अधिक से अधिक संख्या में आयोजन की अपील की, ताकि प्रदेश में उत्कृष्टता का शिखर हासिल किया जा सके।
- सह संयोजक रज़ा खोखर ने बैठक का आभार प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सफल आयोजन हेतु प्रेरित किया।
👥 उपस्थित गणमान्य व कार्यकर्ता:
बैठक में भाजपा के अनेक प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
मनमोहन शर्मा, हरीश चौहान, कमलेश फेकर, कौशल साहू, लिकेश्वर देशमुख, अनुपम साहू, राजू जांगड़े, हेमन्त सिन्हा, राहुल पंडित, आसिफ अली, राजा महोबिया, मुकेश बेलचंदन, उमेश गोस्वामी, अमर भोई, दिनेश नलोड़े, अजीत चंद्राकर, दीपक सिन्हा, भूपेंद्र साहू, मौसमी ताम्रकार, नीतू श्रीवास्तव, शीतल जांगिड़, विक्रम सिंह ठाकुर, अनिल यादव, जितेंद्र साहू, नवीन साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
