“श्रेष्ठ मन – श्रेष्ठ भविष्य” कार्यक्रम में डॉ. शक्तिराज ने दिए तनावमुक्त जीवन के मंत्र, दुर्ग के आनंद सरोवर में उमड़ा जनसैलाब

दुर्ग, छत्तीसगढ़ | 23 जुलाई 2025:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनंद सरोवर, बघेरा (दुर्ग) स्थित कमला दीदी सभागार में “श्रेष्ठ मन – श्रेष्ठ भविष्य” विषय पर प्रेरणादायी व्याख्यान एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में माउंट आबू से पधारे अंतरराष्ट्रीय माइंड ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शक्तिराज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. शक्तिराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के सूत्र दिए। उन्होंने कहा, “जो ऊर्जा हम भेजते हैं, वही लौटकर हमारे जीवन में आती है। इसलिए हमें प्रेम, शांति और खुशी के भावों को फैलाना चाहिए। वर्तमान में श्रेष्ठ कर्म ही भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।”

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने विश्वभर में भारतीय आध्यात्मिकता को फैलाने का कार्य किया है। उनकी माइंड पॉवर तकनीक का लाभ क्रिकेटर्स, बॉलीवुड सितारों, TV कलाकारों, सेना, BSF, एयरपोर्ट अथॉरिटी और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों को भी मिला है।


उल्लेखनीय उपस्थिति और प्रेरक विचार

कार्यक्रम में हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी, एसटीएफ एसपी त्रिलोक बंसल, एविश एविकॉम व लाइफ केयर के फाउंडर मनीष पारख, और ब्र.कु. रीटा दीदी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा पारंपरिक तिलक एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। स्वागत नृत्य द्वारा कुमारी युक्ति, चंद्राणी, मौसमी, लीना और जागृति ने समां बांधा।

कुलपति डॉ. संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा, “2019 में भारत में 39,000 युवाओं ने आत्महत्या की — यह आंकड़ा दर्शाता है कि मानसिक स्वास्थ्य आज की सबसे बड़ी चुनौती है। ब्रह्माकुमारी संस्थान मानसिक स्वास्थ्य, अध्यात्म और व्यक्तित्व विकास में जो कार्य कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।

एसपी त्रिलोक बंसल और मनीष पारख ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और कार्यक्रम की सार्थकता की प्रशंसा की।


कार्यक्रम का उद्देश्य और संदेश

कार्यक्रम का संचालन कर रही ब्र.कु. रूपाली दीदी ने कहा, “इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि आप सभी एक सुखद, शांतिमय और दिव्य समाज की रचना में परमात्मा के कार्य में सहभागी हैं।
डॉ. शक्तिराज ने तनाव से मुक्ति और मानसिक संतुलन बनाए रखने की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विधियाँ सिखाईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक आत्मसात किया।

कार्यक्रम का समापन ब्रह्माकुमारीज की ओर से शांति एवं ऊर्जा से परिपूर्ण भावनाओं के साथ किया गया।