जामुल में चाकू की नोक पर लूट: तीन आरोपी और एक नाबालिग पकड़े गए, ₹10,500 की लूट का खुलासा

दुर्ग, 22 जुलाई 2025: दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज दो दिनों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और ₹2,500 नकद सहित कुल ₹10,500 की संपत्ति बरामद की है।


🛑 घटना का विवरण

प्रार्थी किशन निर्मलकर, निवासी ग्राम कोडिया (थाना नंदिनी), ने 20 जुलाई को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह शाम करीब 5:40 बजे अपने पिता को लेने हथखोज जा रहा था, तभी सुरडुंग गांव के स्कूल के पास कुछ अज्ञात लड़कों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर चाकू दिखाते हुए मोबाइल और नकदी ₹2,500 लूट लिए


🔍 सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी गिरफ्तार

जामुल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले। साथ ही, प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संभावित आरोपियों को ट्रैक किया। पूछताछ में अरुण जोशी, रोशन देवांगन, आशीष कुमार जोशी और एक नाबालिग बालक ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।


🔐 जप्ती और आरोपियों के नाम

पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और ₹2,500 नकदी सहित कुल ₹10,500 की संपत्ति जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. अरूण जोशी, पिता संत कुमार जोशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम खेरधा, थाना जामुल
  2. रोशन देवांगन, पिता मोतीलाल देवांगन, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सुरडुंग, थाना जामुल
  3. आशीश कुमार जोशी, पिता अश्वनी कुमार जोशी, उम्र 18 वर्ष, निवासी भाठापारा खेरधा
  4. विधि से संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)

तीनों बालिग आरोपियों को 22 जुलाई 2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वहीं नाबालिग के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।


👮 जांच दल की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफुज खान, आर. रत्नेश शुक्ला, चेतमान गुरूंग, जी. सामुएल, चंदन सिंह, चन्द्रभान यादव, रूपनारायण बाजपेयी और अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।