दुर्ग में कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा, किसानों को हरि खाद व वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग पर जोर

दुर्ग, 22 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान कृषि एवं संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक सर्किट हाउस दुर्ग में आयोजित की गई, जिसमें दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


📋 बैठक का उद्देश्य और मुख्य बिंदु

इस बैठक में जिले में बीज, खाद और विभागीय योजनाओं की उपलब्धता व क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। श्री चंद्रवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाया जाए।

उन्होंने कहा कि हरि खाद (ग्रामीन जैविक खाद) के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए, जिससे खेती की लागत घटे और मिट्टी की उर्वरता में सुधार हो।


💬 विधायक श्री गजेन्द्र यादव की अहम सलाह

विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने डीएपी खाद के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया और नैनो डीएपी, यूरिया, सुपरफास्फेट, पोटाश और अन्य मिश्रित उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कृषकों को उन्नत तकनीकों और उर्वरक विकल्पों के बारे में जागरूक किया जाए ताकि उन्हें दीर्घकालीन लाभ मिल सके।


🌼 अधिकारियों का स्वागत और बैठक में उपस्थिति

श्री चंद्रवंशी के सर्किट हाउस पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। बैठक में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी उपस्थित रहे:

  • श्रीमती गोपिका गबेल – संभागीय संयुक्त संचालक, कृषि
  • श्री भौमिक बघेल – जिला विपणन अधिकारी
  • श्री एस.के. बेहरा – बीज निगम अधिकारी
  • श्री हृदेश शर्मा – सहकारी बैंक अधिकारी
  • श्रीमती सीमा चन्द्रवंशी – उप संचालक, मत्स्य विभाग
  • अन्य अधिकारी – कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग

🧭 निष्कर्ष

इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि कृषकों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों, वैकल्पिक उर्वरकों और राज्य सरकार की योजनाओं से अधिकतम लाभ प्राप्त हो। श्री चंद्रवंशी ने स्पष्ट किया कि कृषक हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अधिकारी इस लक्ष्य को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य करें।