ढाका में वायुसेना के प्रशिक्षण विमान की स्कूल में दुर्घटना, 27 की मौत, 25 बच्चे शामिल; राष्ट्रीय शोक घोषित

ढाका (बांग्लादेश), 22 जुलाई 2025: बांग्लादेश की वायुसेना के एक प्रशिक्षण लड़ाकू विमान F-7 BGI के ढाका के उत्तरा स्थित डायाबाड़ी में एक स्कूल की इमारत से टकराने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिनमें 25 बच्चे शामिल हैं। यह हादसा सोमवार (21 जुलाई) को माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो-मंजिला इमारत में हुआ।

मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने बताया कि मरने वालों में वायुसेना के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकिर इस्लाम भी शामिल हैं। घायल 170 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

चीन में निर्मित यह F-7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट टेकऑफ़ के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी के चलते नियंत्रण खो बैठा और डायाबाड़ी के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित स्कूल की इमारत पर जा गिरा।

अस्पतालों में करुण क्रंदन, जलने के घाव से जूझ रहे हैं कई घायल

घायलों को राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई छात्र झुलस गए हैं और गंभीर बर्न इंजरी यूनिट में इलाज करवा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों ने बताया कि कुछ की हालत अत्यंत नाज़ुक है।

सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया

बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार, 22 जुलाई को राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिन देशभर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

साथ ही, देश के सभी धार्मिक स्थलों में मृतकों और घायलों की सलामती के लिए विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं।

दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश

बांग्लादेश वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की है, जो तकनीकी कारणों और सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।