रिसाली निगम क्षेत्र में टैक्स पुनर्निर्धारण से बढ़ा राजस्व, पहले चार वार्डों में 43 लाख की वृद्धि

रिसाली, 21 जुलाई 2025
नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा किए जा रहे कर पुनर्निर्धारण अभियान से नगर को उल्लेखनीय राजस्व लाभ हो रहा है। आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में किए जा रहे इस कार्य से अब तक पहले चार वार्डों में संपत्तिकर से 43 लाख रुपये की अतिरिक्त आय सुनिश्चित हुई है।

आयुक्त मोनिका वर्मा ने वार्ड 28 शक्ति विहार रिसाली स्थित सिन्हा टायपिंग गली में चल रहे कर पुनर्निर्धारण कार्य का निरीक्षण किया और व्यावसायिक एवं आवासीय संपत्तियों की गणना का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने गणना फार्म की सूक्ष्म जांच की और नाप-जोख के मापदंडों को भी सत्यापित किया।

पुनर्निर्धारण से मिला 43 लाख का अतिरिक्त राजस्व

संपत्तिकर विभाग के प्रभारी अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड 22 मैत्रीकुंज, वार्ड 23 प्रगतिनगर, वार्ड 24 आजाद मार्केट और वार्ड 25 आशीष नगर में पुनर्निर्धारण कार्य पूरा हो चुका है। पूर्व में इन चार वार्डों से 1.63 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली होती थी, जो अब बढ़कर 2.06 करोड़ रुपये हो गई है।

21 सदस्यीय टीम कर रही नाप-जोख

नगर निगम ने कर निर्धारण के लिए 7 टीमों का गठन किया है, प्रत्येक में 3 सदस्य शामिल हैं। ये टीमें कार्यालय द्वारा प्रदत्त स्व-विवरणी के आधार पर संपत्तियों की पुनर्गणना कर रही हैं, जिससे कर निर्धारण अधिक पारदर्शी और यथार्थपरक बन सके।

31 जुलाई तक टैक्स जमा करने पर 5% छूट

आयुक्त मोनिका वर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 31 जुलाई 2025 तक संपत्तिकर जमा करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 1 अगस्त से 30 सितंबर तक यह छूट घटकर 4 प्रतिशत, और अक्टूबर में केवल 2 प्रतिशत रह जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान निगम के कर निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।