नवा रायपुर, 21 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
अरुण साव ने कहा,
“इस घोटाले में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया गया है। उन्होंने खुद करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और यह बात पूरे छत्तीसगढ़ की जनता जानती है।“
🔍 धर्मांतरण पर कार्रवाई का दावा
उप मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,
“जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, तब धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन आज हमारी सरकार में अवैध धर्मांतरण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।“
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सुशासन की सरकार अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। वर्तमान में मौजूदा कानून के अंतर्गत ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
“कांग्रेस सरकार के दौरान धर्मांतरण को खुली छूट दी गई थी और अधिकारियों ने भी खत लिखकर यह स्वीकार किया था,” श्री साव ने कहा।
🧘 योग पर कांग्रेस की टिप्पणी को बताया मानसिक दिवालियापन
अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा योग को ‘फिजूलखर्ची’ बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
“योग और सनातन पर कांग्रेसियों की नफरत अब किसी से छिपी नहीं है। जिस योग को पूरी दुनिया ने अपनाया है, उसे कांग्रेस फिजूलखर्ची बता रही है।“
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा,
“अगर कांग्रेसी रोजाना योग करना शुरू करें, तो उनकी मानसिक स्थिति में सुधार हो सकता है।“
📌 निष्कर्ष
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के इस बयान से राज्य की राजनीतिक गरमाहट और बढ़ गई है। कांग्रेस पर घोटाले और धर्मांतरण के गंभीर आरोपों के साथ-साथ योग को लेकर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक बहस को नया मोड़ दे दिया है।
