बोरी थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 21 जुलाई 2025:
थाना बोरी पुलिस ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो वयस्क आरोपियों और दो किशोर अपचारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपियों ने मकान का ताला तोड़कर वहां से 40-40 किलो वजन के 10 कट्टा बोरी और ट्रैक्टर की बैटरी चुराई थी।

🔍 मामला क्या है?

प्रार्थी रामहरी पटेल, निवासी वार्ड क्रमांक 08, पटेल पारा ग्राम दनिया, ने थाना बोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके खेत पर बने पक्के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। चोरों ने वहां रखे 10 कट्टा बोरी (प्रत्येक 40 किलो) और मकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर की लाल रंग की बैटरी चुरा ली थी।

👮 पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। अगले ही दिन 01. तुकाराम पटेल (24 वर्ष) और 02. राधवेन्दर उर्फ राहुल सेन (18 वर्ष) सहित दो विधि से संघर्षरत बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया।

🛠️ जब्ती और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से:

  • चोरी की 10 कट्टा बोरी
  • ट्रैक्टर की बैटरी
  • चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की।
    सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

👏 पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, सउनि तान सिंह सोनवानी, प्र.आर. सत्येंद्र मढ़रिया, आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह, चंद्रशेखर यादव, भूपेंद्र, और मुकेश चंद्राकर का अहम योगदान रहा।

अपराध क्रमांक: 96/2025
धारा: 331(4), 305(a), 61 बीएनएस