सुपेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई, 20 जुलाई 2025:
सुपेला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक देशी शराब भट्टी के पास बटनदार लोहे का धारदार चाकू हाथ में लेकर राहगीरों को डरा-धमका रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रोशन यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

सूचना मिलते ही की गई घेराबंदी
दिनांक 19 जुलाई 2025 को शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि राजीव नगर पारस कोऑपरेटिव के पास रहने वाला एक व्यक्ति शराब भट्टी के पास हथियार लेकर लोगों को धमका रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक बटनदार लोहे का धारदार चाकू जब्त किया।

थाना सुपेला में दर्ज हुआ मामला
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोशन यादव (उम्र 30 वर्ष) बताया, जो राजीव नगर, सुपेला का निवासी है। उसके खिलाफ थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 826/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव, सउनि पुरण लाल साहू, प्रधान आरक्षक सुबोध पांडेय, उपेन्द्र सिंह, आरक्षक राजू राणा और गंभीर जाट की भूमिका सराहनीय रही।