भिलाई के सेलून संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई, 20 जुलाई 2025:
छावनी थाना क्षेत्र के सोनिया गांधी नगर, खुर्सीपार स्थित एक सेलून में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवकों ने शराब पीने के पैसे न देने पर सेलून संचालक मोहम्मद अफरान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वालों में मोह. जफर, मनीष सिन्हा और कृष्णा राजभर शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के लिए पैसे मांगे, न देने पर किया हमला
पीड़ित मोहम्मद अफरान (उम्र 20 वर्ष), प्रिंस मेंस सैलून के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 19 जुलाई को शाम करीब 6 बजे तीनों आरोपी दुकान पर पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब उन्होंने मना किया तो सभी ने मिलकर पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की और फिर मोह. जफर ने अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

चाकू बरामद, मामला अजमानतीय
पुलिस ने मौके से चाकू जब्त कर लिया है और अपराध क्रमांक 381/2025 के तहत धारा 109, 119(1), 3(5) BNS एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश गंगराले और आरक्षक विकास सिंह ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मोह. जफर (उम्र 25 वर्ष), निवासी – बैरागी मोहल्ला, पावर हाउस, भिलाई
  2. मनीष सिन्हा (उम्र 25 वर्ष), निवासी – बैरागी मोहल्ला, इंदू टेक्निकल के सामने, भिलाई
  3. कृष्णा राजभर (उम्र 22 वर्ष), निवासी – दुर्गा नगर, पानी टंकी के पास, भिलाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हर संभव प्रयास किए जाएंगे।