दुर्ग, 20 जुलाई 2025:
दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को अवैध रूप से गांजा बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन दुर्ग के पीछे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गांजा समेत कुल 46,300 रुपए का सामान जब्त
पुलिस द्वारा मौके से आरोपी अंतगुरू नागेष के कब्जे से 1.300 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹6000/- है, और ₹20,000/- कीमत का Vivo मोबाइल बरामद किया गया। वहीं चंदन सोनी के पास से गांजा बिक्री की ₹300/- नकद राशि और Redmi कंपनी का ₹20,000/- कीमत का मोबाइल जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत ₹46,300/- आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) NDPS Act के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
आरोपियों का विवरण:
- अंतगुरू नागेष (उम्र 28 वर्ष), मूल निवासी – नयापारा, उड़ीसा, वर्तमान में – चपरासी कॉलोनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, दुर्ग
- चंदन सोनी (उम्र 32 वर्ष), निवासी – रविशंकर स्टेडियम के पास, मानस भवन दुर्ग के पीछे
दुर्ग पुलिस ने दोहराया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
