दुर्ग, 20 जुलाई 2025/
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित रूंगटा यूनिवर्सिटी ने विश्व युवा कौशल उत्सव 2025 के समापन समारोह में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस गौरवपूर्ण क्षण को “इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य” बताया।
इस अनूठी पहल के तहत 8183 युवाओं को ऑनलाइन मोड से विभिन्न देशों के विशेषज्ञों द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने प्रमाणित करते हुए संस्था को सर्टिफिकेट प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने 25 प्रतिभाशाली युवाओं को स्किल डेवेलपमेंट के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ग्लोबल ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय MOU
रूंगटा यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर गूगल, आईबीएम और इंटरनेशनल काउंसिल के साथ मिलकर ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की। साथ ही हार्वर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ भी समझौता (MOU) हुआ है, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा: विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और हुनरमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्किल इंडिया मिशन और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह सब युवाओं को बेहतर भविष्य देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और इससे प्रदेश में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। नवा रायपुर में फार्मा हब, सेमीकंडक्टर यूनिट और देश का पहला AI डेटा सेंटर पार्क जैसे नवाचार इस दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे।
रूंगटा यूनिवर्सिटी का उल्लेखनीय योगदान
मुख्यमंत्री ने रूंगटा यूनिवर्सिटी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र की इस संस्था ने हुनरमंद मानव संसाधन तैयार करने में सरकार की योजनाओं को मजबूती दी है।
कार्यक्रम में सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री रिकेश सेन, कुलपति श्री संतोष रूंगटा, संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, विषय विशेषज्ञ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
