छत्तीसगढ़ बना ग्लोबल स्किल हब, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा– ‘विकसित भारत–विकसित छत्तीसगढ़’ हमारा संकल्प

रायपुर, 20 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य को “विकसित भारत–विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में अग्रसर करने के लिए हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। मुख्यमंत्री आज भिलाई स्थित रूंगटा यूनिवर्सिटी में आयोजित विश्व युवा कौशल उत्सव 2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने लायक है। एक सप्ताह में 8183 युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन कौशल प्रशिक्षण देकर रूंगटा यूनिवर्सिटी ने नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को दक्ष, आत्मनिर्भर और ग्लोबली प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की शिक्षा, स्वास्थ्य, शासन और निवेश नीति की उपलब्धियाँ गिनाते हुए बताया कि डिजिटलीकरण के माध्यम से शासन में पारदर्शिता आई है और राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से समृद्ध प्रदेश है और प्रधानमंत्री स्किल इंडिया मिशन के तहत राज्य में स्किल हब विकसित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय उपलब्धियाँ:

  • 25 प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • गूगल, IBM और इंटरनेशनल काउंसिल के साथ संयुक्त डिग्री कार्यक्रम का शुभारंभ।
  • हार्वर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर।
  • नवा रायपुर में देश का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क, फार्मा हब और सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना।
  • राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में युवाओं के लिए विशेष अवसर, बस्तर-संरक्षित क्षेत्रों में अतिरिक्त रियायतें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को युवाओं के लिए लाभकारी बताया।

कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, विश्वविद्यालय कुलपति संतोष रूंगटा, संभागायुक्त एस.एन. राठौर, आईजी आर.जी. गर्गकलेक्टर अभिजीत सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।