नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025 — वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया है। आयोजकों ने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की भावनाओं को आहत करने और असुविधा पहुँचाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है।
WCL ने अपने बयान में कहा कि यह मैच एक पारस्परिक सौहार्द का प्रयास था, जिसकी प्रेरणा हाल में हुए भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच से ली गई थी, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ और भारतीय खिलाड़ियों में असंतोष फैल गया।
🗣️ शिखर धवन और रैना ने जताई नाराजगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर इस मैच में खेलने से स्पष्ट इनकार दोहराया। उन्होंने 11 मई को आयोजकों को भेजी गई ईमेल भी साझा की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि “देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।”
“जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है।”
सुरेश रैना ने भी धवन के रुख का समर्थन किया, जबकि सूत्रों के अनुसार कई अन्य भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने भी निजी तौर पर मैच को लेकर आपत्ति जताई थी।
🏏 EaseMyTrip ने भी खींची दूरी
WCL के प्रायोजक EaseMyTrip ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से अपने को पूरी तरह अलग करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि भले ही उसने 5 साल की प्रायोजन डील की हो, लेकिन वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मुकाबले में भाग नहीं लेगी।
EaseMyTrip ने कहा —
“भारत सर्वप्रथम। सदैव।”
❌ आयोजकों की माफ़ी
WCL ने बयान में कहा —
“हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची। हमारा उद्देश्य सकारात्मक यादें बनाना था, लेकिन स्थिति उलटी हो गई।”
इस फैसले से यह साफ हो गया है कि मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, भारत-पाकिस्तान जैसे मैचों को लेकर अतिसंवेदनशीलता बरती जा रही है।
