अखिल भारतीय प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता: साई भोपाल, सीओई रांची और एनसीओई सोनीपत की शानदार जीत

झांसी, 20 जुलाई 2025 — मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में चल रही अखिल भारतीय प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को छह मुकाबले खेले गए। इनमें से तीन मुकाबलों में टीमों ने शानदार जीत दर्ज की जबकि तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए।

प्रतियोगिता के पहले मैच में एनईआर हॉकी गोरखपुर और एनसीओई कोलकाता की टीमें 2-2 से ड्रॉ रहीं। दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। भवानी और कोमल साहनी ने गोरखपुर के लिए गोल किए, वहीं कोलकाता की ओर से शिवानी और शांति ने गोल दागे।

दूसरे मैच में एनसीओई सोनीपत (हरियाणा) ने यूनियन बैंक हॉकी मुंबई को 4-1 से हराया। एनसीओई की खुशी ने दो गोल, जबकि रवीना और मंजू ने एक-एक गोल किए। मुंबई की ओर से मैरी लोटला ने एकमात्र गोल किया।

तीसरे मुकाबले में सीओई रांची (झारखंड) ने स्टील प्लांट भिलाई (छत्तीसगढ़) को 10-1 से करारी शिकस्त दी। शिवानी करकेटा ने दो गोल किए जबकि निक्की, प्रमोदिनी, सलोमी, रजनी, नीरू और लियोनी ने भी टीम के लिए स्कोर किया। भिलाई के लिए गरिमा ने एकमात्र गोल किया।

चौथे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल राउरकेला (ओडिशा) और उत्तर प्रदेश एकादश के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। ओडिशा की ओर से अलिवा जाट और यूपी की ओर से पीतांबरी कुमारी ने गोल किए।

पांचवां मुकाबला एमपी अकादमी, ग्वालियर और एनसीसी सोनीपत (हरियाणा) के बीच खेला गया, जो 2-2 से ड्रॉ रहा।

छठा मैच एकतरफा रहा, जिसमें साई हॉस्टल भोपाल ने खालसा हॉकी अकादमी पंजाब को 5-0 से हराया। भोपाल की टीम ने शानदार तालमेल के साथ एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया।

तीसरे दिन के मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी नौबत सिंह, इब्राहिम खान, अखिलेश मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साहवर्धन के लिए सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।