नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025 — संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा और इससे पहले शनिवार को विपक्षी INDIA गठबंधन की 24 दलों की एक वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनी, जिन्हें गठबंधन संसद के मानसून सत्र में जोरशोर से उठाएगा।
बैठक में शामिल प्रमुख मुद्दों में पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित संघर्षविराम, भारत की विदेश नीति, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR), महंगाई, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं।
बैठक में कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश शामिल हुए। समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (उद्धव गुट) से उद्धव ठाकरे और संजय राउत, एनसीपी (शरद पवार गुट) से शरद पवार और जयंत पाटिल, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, झामुमो से हेमंत सोरेन और राजद से तेजस्वी यादव उपस्थित रहे।
सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन की ओर से डी राजा, एम ए बेबी और दीपंकर भट्टाचार्य ने भाग लिया। इसके अलावा केरल कांग्रेस (एम) से जोस के मणि, आरएसपी से एन के प्रेमचंद्रन, विदुथलाई चिरुथाइगल काची से थिरुमावलवन और IUML से के एम कादर मोहिद्दीन भी बैठक में मौजूद थे।
गठबंधन का मानना है कि बिहार में चुनावी सूची की समीक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर संसद में सरकार से जवाब लिया जाना चाहिए।
