दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास में बड़ी सफलता: 1.148 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 19 जुलाई 2025 – दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास अभियान” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। चौकी जेवरा सिरसा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 1.148 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग नशीले पदार्थों की तौलने में किया जाता था।

घटना का पूरा विवरण:
दिनांक 18 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पूजा राइस मिल, IIT रोड जेवरा के पास काले रंग के बैग में अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़ा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर भरत ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 1.148 किलोग्राम गांजा और एक काला इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। आरोपी भरत ठाकुर, ग्राम सिरसाखुर्द, चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव, जिला दुर्ग का निवासी है।

कानूनी कार्यवाही:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 285/2025 के तहत धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

जप्त सामग्री:

  • 1.148 किग्रा. अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹10,000)
  • इलेक्ट्रॉनिक तराजू (काला रंग)

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:

  • चौकी प्रभारी उ.नि. खगेन्द्र पठारे
  • सउनि बसंत राम भोई
  • आरक्षक हेमेंद्र बंछोर (622)
  • आरक्षक नरेश यादव (779)
  • आरक्षक नरोत्तम साहू (1349)

दुर्ग पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, और नशा व्यापार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।