भिलाई सेक्टर-5 में तलवार से जानलेवा हमला, आरोपी बोले – “हम हैं भिलाई के गुंडे”; कुछ घंटों में दोनों गिरफ्तार

भिलाई, 19 जुलाई 2025 – भिलाई के सेक्टर-5 मार्केट में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो युवकों ने खुद को “भिलाई का गुंडा” बताते हुए धारदार हथियार (तलवार) से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करने के कुछ घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से दो तलवारें और एक मारुति अल्टो कार जब्त की गई है।

घटना का विवरण:
प्रार्थी चंद्रकांत वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 जुलाई की रात लगभग 10:15 बजे वह सिगरेट पीने के लिए सेक्टर 5 स्थित नंदू पान ठेला के पास गया था। ठेला बंद था, तो वह वहीं बैठकर सिगरेट पीने लगा। कुछ ही देर बाद आरोपी यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसे वहां से जाने को बोले।

जब चंद्रकांत ने विरोध किया, तो आरोपियों ने खुद को “भिलाई के गुंडे” बताते हुए धमकी दी और फिर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। यशवंत ने चंद्रकांत की उंगली पर वार किया, जबकि लक्की जॉर्ज ने सिर पर तलवार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। चंद्रकांत ने किसी तरह भागकर सेक्टर-9 अस्पताल में अपनी जान बचाई।

तेज कार्रवाई:
थाना भिलाई नगर में मामला अपराध क्र. 363/2025 के तहत धारा 109, 296, 351(3), 115(2) BNS और 25, 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त तलवारें और कार को भी बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. आर. यशवंत नायडू, उम्र 32 वर्ष, सेक्टर-5, भिलाई नगर
  2. बी. लक्की जॉर्ज, उम्र 31 वर्ष, सेक्टर-5, भिलाई नगर

पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।