रायपुर, 19 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर में आयोजित दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच के 15वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अखबार की 15 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वॉच ने जनसरोकार और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देकर लोकतंत्र को सशक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और छत्तीसगढ़ वॉच ने शोषितों की आवाज़ उठाने और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह अखबार आगे भी इसी प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपार औद्योगिक और आर्थिक संभावनाएं हैं। खनिज संसाधनों, समृद्ध वन संपदा और मेहनतकश किसानों के साथ यह राज्य तेज़ी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब नक्सलमुक्ति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि “नियद नेल्ला नार” योजना के माध्यम से 300 से अधिक गांवों तक शासन की योजनाएं पहुँच रही हैं। साथ ही, बस्तर ओलंपिक और पंडुम महोत्सव जैसे आयोजनों ने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की भावना को मजबूत किया है।
उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक नीति के चलते सरकार को 6.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिन पर तेजी से कार्य भी प्रारंभ हुआ है। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के तहत सरकार ने विजन डॉक्युमेंट जारी किया है, जिसका उद्देश्य राज्य की GSDP को ₹75 लाख करोड़ तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के माध्यम से सबसे अधिक रोजगार उत्पन्न हो रहा है और मुख्यमंत्री निवेश को बढ़ावा देने के लिए देशभर में सक्रिय रूप से संवाद कर रहे हैं।
सीएसआईडीसी अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति को देशभर के उद्योगपतियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और टेक्सटाइल, पर्यटन और हेल्थ सेक्टर में बड़े निवेश के संकेत हैं।
छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री रामावतार तिवारी ने अखबार की 15 वर्षों की यात्रा और डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘खबर चालीसा’ की सफलता को साझा किया। उन्होंने बताया कि अब रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर से भी अखबार का प्रकाशन हो रहा है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में श्रीमती स्नेहा गिरपुंजे, श्री प्रमोद द्विवेदी, श्रीमती ममता प्रमोद शर्मा, श्री अनुज गोयल, श्री प्रकाश शर्मा सहित कई सम्मानित नागरिक शामिल थे।
कार्यक्रम में विधायक श्री अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा, पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
