नवा रायपुर में एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स इकाई का शुभारंभ, मुख्यमंत्री साय ने कहा- विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में अहम कदम

रायपुर, 19 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-05 में स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की अत्याधुनिक उत्पादन इकाई का आज विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संयंत्र का अवलोकन कर दवा निर्माण की आधुनिक प्रक्रिया को देखा और प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कोविड काल में दवाइयों की किल्लत को देखते हुए इस इकाई की परिकल्पना की गई थी, जो आज साकार हुई है। उन्होंने कहा कि यह इकाई प्रदेश के औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। संयंत्र में टैबलेट, सिरप, ऑइंटमेंट और क्रीम जैसे उत्पाद पूरी तरह ऑटोमेटेड तकनीक से बनाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति के चलते पिछले सात-आठ महीनों में 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं। कई परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है, जिससे प्रदेश में रोजगार और निवेश के नए द्वार खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 विजन डॉक्यूमेंट के तहत राज्य की जीएसडीपी को 2047 तक ₹75 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में इस नई शुरुआत को प्रेरणादायक बताया और कहा कि कोविड काल में भारत की फार्मा क्षमता ने पूरी दुनिया का भरोसा जीता है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर भविष्य में औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा और एस्पायर फार्मा जैसी इकाइयां इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, समेत कई विधायक, विभागीय अध्यक्ष एवं एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।