फ्लिपकार्ट से मंगाई गई चाकू से पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, ई-कॉमर्स कंपनी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार

रायपुर, 19 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उमारीया गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुए भीषण हत्या मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart और उसकी डिलीवरी पार्टनर Elastic Run कूरियर के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब यह सामने आया कि अपराध में इस्तेमाल की गई धारदार चाकू ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से मंगाई गई थी।

घटना 17 जुलाई की तड़के सुबह 3 बजे मंडिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई, जब दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश की। इस दौरान कर्मचारी योगेश मीरी (26) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी समीर टंडन (21) और कुनाल तिवारी (24) को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पाया गया कि हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू फ्लिपकार्ट से कुनाल तिवारी के मोबाइल नंबर से ऑर्डर की गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि ऑनलाइन मंगाई गई चाकू से ही वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों ने दो और चाकू ऑर्डर किए थे, जो गिरफ्तारी के समय डिलीवरी में थे।

इस मामले को और गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि रायपुर पुलिस ने पहले ही फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म्स को लिखित रूप से निर्देश जारी किए थे कि वे घातक हथियारों की डिलीवरी बंद करें। इसके बावजूद, इन कंपनियों ने इन निर्देशों की अनदेखी कर डिलीवरी जारी रखी।

अब पुलिस ने BNS की धारा 125(B), 3(5) और Arms Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए छह लोग Flipkart और Elastic Run से जुड़े हैं, जिनमें मैनेजर्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर और डिलीवरी हैंडलर शामिल हैं।

SSP लाल उमेद सिंह ने इस मामले में विशेष जांच टीम गठित की है, जिसमें एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ-साथ मंडिर हसौद पुलिस को भी शामिल किया गया है। अतिरिक्त एसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में जांच जारी है और और भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

यह मामला देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा हथियारों की बिक्री को लेकर बढ़ती चिंता का प्रतीक बन गया है, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।