रायपुर, 19 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में 18 जुलाई को मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक विधानसभा परिसर, रायपुर में संपन्न हुई।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त 15 राजनीतिक मामलों की गहन समीक्षा की गई।
📋 अब तक कुल 139 प्रकरणों की हुई समीक्षा:
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक मंत्रिमंडलीय उपसमिति द्वारा कुल 139 प्रकरणों की समीक्षा की जा चुकी है, जिनमें से 126 मामलों में कैबिनेट द्वारा अनुशंसा मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि हालिया बैठक में जिन 15 प्रकरणों की समीक्षा की गई है, उन्हें मंत्रिपरिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा, और वहीं से आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
⚖️ निष्पक्ष एवं विधिसम्मत निर्णय की दिशा में पहल:
राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े इन मामलों की समीक्षा का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने वाले नागरिकों को न्याय प्रदान करना है, जिन पर आंदोलन या विरोध प्रदर्शन के दौरान विधिक कार्यवाही दर्ज की गई थी।
राज्य सरकार द्वारा गठित यह उपसमिति यह सुनिश्चित करने हेतु कार्य कर रही है कि राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित मामलों में गैर-आपराधिक रूप से कार्रवाई हो सके और अनावश्यक मुकदमों से राहत मिले।
