जामुल में मारपीट के 3 साल पुराने मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए लोहे का रॉड और बेसबॉल बैट

जामुल, 19 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर में तीन साल पुराने मारपीट और घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रिंस कुमार और भूपेश कुमार टंडन उर्फ राजू को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड और बेसबॉल बैट भी जब्त किया गया है।

घटना का पूरा विवरण:

दिनांक 19 जुलाई 2023 को प्रार्थी सिद्धार्थ कुमार गुप्ता ने जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी प्रिंस कुमार और भूपेश टंडन मोहल्ले में उसके घर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन्हें मना किया गया तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर लोहे की रॉड और बेसबॉल बैट से मारपीट की और गंभीर चोटें पहुंचाई।

मामला धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था। लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे और पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।

पुलिस की कार्यवाही:

  • जामुल थाना पुलिस द्वारा 18 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
  • पूछताछ में उन्होंने प्रार्थी के साथ मारपीट की बात स्वीकार की।
  • आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग किए गए हथियार (रॉड व बेसबॉल बैट) भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रिंस कुमार, पिता उदय नारायण सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पुराना पंप हाउस, घासीदास नगर, जामुल।
  2. भूपेश कुमार टंडन उर्फ राजू, पिता कृष्ण कुमार टंडन, उम्र 25 वर्ष, निवासी दुर्गा मंच के पास, घासीदास नगर, जामुल।

प्रमुख अधिकारी जिनका योगदान रहा:

  • थाना प्रभारी राजेश मिश्रा,
  • सउनि अजय सिंह,
  • प्रधान आरक्षक मनीष थापा,
  • आरक्षक जी. सामुएल

जामुल पुलिस की सक्रियता और तत्परता से इस लंबे समय से लंबित मामले में सफलता मिली और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।