अंडा थाना पुलिस की सटीक कार्रवाई, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.10 लाख की सामग्री जब्त

दुर्ग, 18 जुलाई 2025 — दुर्ग जिले के अंडा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। आरोपियों से मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, और अन्य सामान मिलाकर कुल ₹1.10 लाख मूल्य की सामग्री जब्त की गई है।


🚔 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

दिनांक 17 जुलाई 2025 को अंडा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक अवैध रूप से गांजा लेकर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद गीता पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी में हरे रंग के बैग से 4 किलो गांजा बरामद हुआ।


🧑‍💼 पकड़े गए आरोपी:

  1. रणवीर मारकण्डे, उम्र 19 वर्ष, निवासी ईतवारी बाजार, अंडा
  2. नीतेश कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी चंदखुरी, थाना पुलगांव
  3. गीतांजली जोशी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम अंडा

पूछताछ में युवकों ने बताया कि गीतांजली जोशी ने ही उन्हें ₹20,000 देकर गांजा खरीदने भेजा था और बिक्री के पैसे का बंटवारा तय किया गया था।


🧾 जब्त सामग्री:

  • 4 किलो गांजा
  • एक मोटरसाइकिल (परिवहन में प्रयुक्त)
  • 3 मोबाइल फोन
  • कुल मूल्य: ₹1,10,000

🏛️ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/2025, धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।


👮‍♂️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भानुप्रताप साव, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर उत्तम गंजीर, आरक्षक योगेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश चंद्राकर, संदीप कुर्रे, कुबेर सिंह, तेजेश्वर साहू, योगेश गायकवाड़ और महिला आरक्षक घनीता साहू की मुख्य भूमिका रही।