जांजगीर-चांपा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई छोड़ शिक्षक ने बच्चों से कराई धान की सफाई, निरीक्षण में खुला मामला

जांजगीर-चांपा, 18 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही से सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने बच्चों से धान की सफाई (करगा चुनवाना) शुरू कर दी। यह घटना तब उजागर हुई जब जिला पंचायत की स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया स्कूल के अकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे।

📸 वायरल हुआ क्लासरूम का वीडियो

निरीक्षण के दौरान चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे क्लासरूम में बैठकर धान में से करगा यानी खराब दाने छांटते नजर आए। सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी स्वयं भी बच्चों के साथ धान छांटते दिखाई दिए। छात्रों ने बताया कि “सर घर से धान लाए थे और हमें करगा चुनने को कहा गया।”

इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया, जिसमें शिक्षक तिवारी हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की विनती करते दिखे। उन्होंने कहा,

“अब ऐसा नहीं होगा, प्लीज वीडियो बंद कर दीजिए।”


🧑‍🏫 तीन शिक्षक, एक अवकाश पर – दो थे उपस्थित

स्कूल में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से एक अर्जित अवकाश पर थे। शेष दो में से एक स्वयं गोपी कुमार तिवारी थे। निरीक्षण के बाद स्कूल के प्रधान पाठक और अन्य शिक्षक को बुलवाकर पंचनामा तैयार किया गया, जिसे अब उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है।

स्थाई समिति के अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान शिक्षक तिवारी लगातार उनके पीछे-पीछे घूमते रहे, ताकि स्थिति को संभाल सकें, लेकिन वीडियो वायरल हो चुका था।


⚠️ बढ़ते विवादों के बीच शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों से लगातार आ रही ऐसी खबरें — नशे में शिक्षक, अनुशासनहीनता, और अब बच्चों से मजदूरी — राज्य की शिक्षा व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती हैं।