केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में ऊर्जा वार्ता बैठक, छत्तीसगढ़ के प्रोजेक्ट्स पर हुई विस्तृत चर्चा

रायपुर, 17 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ की ऊर्जा अवसंरचना को नई गति मिलने जा रही है। भारत मंडपम, नई दिल्ली में आज केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में राज्यों के उद्योग मंत्रियों के साथ ऊर्जा वार्ता बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व राज्य के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने किया।

बैठक में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम सेक्टर की भावी योजनाओं, निर्माणाधीन परियोजनाओं और निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री देवांगन ने छत्तीसगढ़ के प्रोजेक्ट्स की प्रगति से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और राज्य में चल रही परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग रखी।


नागपुर-झारसुगुड़ा गैस पाइपलाइन अंतिम चरण में:

  • 692 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन में 690 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुका है।
  • शेष 2 किलोमीटर कार्य होते ही रायपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जैसे शहरों में सिटी गैस नेटवर्क स्थापित हो सकेगा।
  • इससे घरों तक पाइप गैस की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

विशाखापट्टनम-रायपुर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत:

  • यह प्रोजेक्ट 540 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन पर आधारित है।
  • इसके पूरा होने से गैस की आपूर्ति और भी सुगम, स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल हो जाएगी।

बस्तर में CBG और LNG संयंत्र की स्थापना पर भी हुई चर्चा:

  • CBG प्लांट के लिए 15-20 एकड़ भूमि की मांग क्रेडा द्वारा की गई थी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।
  • जगदलपुर-नगरनार रोड में LNG स्टेशन के लिए 2.5 एकड़ भूमि पूर्व में आबंटित की जा चुकी है।
  • एलएनजी संयंत्र की स्थापना से बस्तर क्षेत्र में हरित ऊर्जा और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी:

इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार और ईडी श्री आलोक त्रिवेदी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने तकनीकी पहलुओं पर केंद्रीय मंत्रालय को विस्तृत जानकारी दी।


मंत्री लखन लाल देवांगन का बयान:

“छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार से सहयोग मिलने पर पाइप गैस, सीबीजी और एलएनजी जैसे प्रोजेक्ट्स ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में क्रांति लाएंगे।”
लखन लाल देवांगन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री