मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बीजापुर के युवाओं से आत्मीय मुलाकात, स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत राजधानी भ्रमण

रायपुर, 17 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बीजापुर जिले के युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। ये युवा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से राजधानी के अनुभवों को जाना और बस्तर के विकास की दिशा में हो रहे परिवर्तनों पर चर्चा की।


🧭 बस्तर का हर गांव बनेगा आदर्श गांव: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर का विकास अब कोई नहीं रोक सकता। “बस्तर का हर गांव अब आपका अच्छा गांव बनेगा,” उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया। युवाओं ने बताया कि उनके क्षेत्रों में सड़क, बिजली और आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाएं तेजी से उपलब्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विकास यात्रा सरकार की प्राथमिकता है।


🎓 शिक्षा और नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं बस्तर के युवा

मुख्यमंत्री ने युवाओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। बीजापुर के एक युवा ने बताया कि वह बीएससी (जूलॉजी) कर चुका है और अब अपने गांव का पंच है। उसके साथी को भी पंच चुना गया है। मुख्यमंत्री ने इन युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, “बस्तर का युवा अब आत्मविश्वास से भरा है और नेतृत्व में आगे आ रहा है।”


📱 अब बस्तर के बच्चे भी हो रहे हैं हाईटेक

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जब युवाओं से पूछा कि कितने बच्चे इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो कई हाथ उठे। इस पर मुख्यमंत्री श्री साय ने मुस्कराते हुए कहा,

“अब बस्तर के हमारे बच्चे भी हाईटेक हो रहे हैं।”

इस पर सभी उपस्थित लोगों के बीच ठहाकों की गूंज सुनाई दी। युवाओं ने बताया कि उनके गांवों में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है।


🌆 राजधानी के भ्रमण से मिले नए अनुभव

युवाओं ने बताया कि उन्होंने मुक्तांगन, जंगल सफारी और अन्य महत्वपूर्ण स्थल देखे। मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे इस अनुभव का पूरा लाभ लें और नई चीजें सीखकर गांव लौटें


🚌 100 युवा पहुंचे राजधानी भ्रमण पर

स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत बीजापुर जिले के नियद व नेल्लानार ग्राम पंचायतों से 100 युवा रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए हैं। विधानसभा परिसर में हुई इस भेंट में वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण देव, श्री संपत अग्रवाल और श्री ईश्वर साहू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।