“सर्वे भवंतु सुखिनः एवं जल संरक्षण” थीम पर 28 जुलाई को पाटन से टोलाघाट तक निकलेगी भव्य कांवर यात्रा

कुम्हारी, 17 जुलाई 2025:
सावन के पावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना हेतु प्रतिवर्ष निकलने वाली बोल बम कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर कुम्हारी में बैठक का आयोजन किया गया। बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यात्रा की रूपरेखा और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस वर्ष यह भव्य कांवर यात्रा 28 जुलाई (सावन का तीसरा सोमवार) को पाटन से टोलाघाट तक निकाली जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य “सर्वे भवंतु सुखिनः एवं जल संरक्षण” रहेगा।


कांवर यात्रा का विशेष उद्देश्य: जल संरक्षण और सुख-समृद्धि की कामना

यात्रा संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि भगवान शिव के आशीर्वाद और भक्तों के सहयोग से यह यात्रा हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति से सम्पन्न होती है। इस बार यात्रा को जल संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकार से जोड़कर लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा।

टोलाघाट पहुंचने पर रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायिका पायल साहू की भक्ति संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जो लोककला मंच ननकट्ठी के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी।


प्रबंधन और सहयोग की रूपरेखा

बैठक में निर्णय लिया गया कि हर गांव में बैठक कर आमंत्रण पत्र वितरित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में शामिल हो सकें। साथ ही “एक मुट्ठी चावल” दान कर भगवान शिव के नाम से महाप्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसे भक्तों को वितरित किया जाएगा।

यात्रा की सफलता के लिए सभी कार्यों की जिम्मेदारियां सदस्यों में बांटी गईं।


उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व

बैठक में पाटन बोलबम समिति संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये और दिलीप साहू, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय, कुम्हारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, किसान नेता गोल्डी गोस्वामी, महिला मोर्चा की नेत्री तृप्ति चंद्राकर, योगिता वर्मा, पार्षद ओंकार मारकंडे, पीआईसी सदस्य उमाकांत साहू, सूरज यादव, उमेश साहू, गोविंद बघेल, तिलक परिहार सहित कुम्हारी क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।