रायपुर में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, लाल जे.के. वैष्णव सहित कई सम्मानित

रायपुर, 17 जुलाई 2025:
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ (मुंबई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलोन में भव्य रूप से संपन्न हुई। इस आयोजन में देशभर के वैष्णव समाज के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात पिछले वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। संगठन की एकता और सामाजिक सक्रियता को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से अनेक प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ।


लाल जे.के. वैष्णव का हुआ सम्मान

इस विशेष अवसर पर वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे.के. वैष्णव को उनकी समाजसेवा और नेतृत्व क्षमता के लिए शाल, श्रीफल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त भागवताचार्य, युवाओं, चिकित्सा, संगीत, साहित्य और अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले वैष्णवजनों का भी सम्मान किया गया।


महत्वपूर्ण उपस्थितियाँ

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुदत्त जी, महासचिव ओ.पी. बैरागी, छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रभुलाल बैरागी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यू.के. स्वामी, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र महंत, प्रदेश अध्यक्ष राकेश वैष्णव (रिसदा), महिला अध्यक्ष श्रीमती अंजना देवी वैष्णव (छोटी रानी), युवा अध्यक्ष राघवेन्द्र वैष्णव, युवा महासचिव डॉ. सौरभ निर्वाणी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

छुईखदान राजपरिवार से जुड़े लाल जे.के. वैष्णव ने आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर में पहली बार आयोजित यह बैठक वैष्णव समाज के लिए ऐतिहासिक रही।


अन्य गणमान्य उपस्थिति

महंत कार्तिक कृष्ण गोस्वामी (वृन्दावन धाम), नारायण महाराज (निकुंज धाम), सुनील वैष्णव (भोपाल), योगेन्द्र बैरागी, श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, श्रीमती आशा वैष्णव, विद्या वैष्णव, नीलिमा मनोहर बैरागी, कमल बैरागी, गिरधर गोपाल निम्बावत, सुमन शर्मा, पूर्णिमा वैष्णव (बस्तर), गोपाल लाल वैष्णव (मीडिया प्रभारी – जयपुर), हीरालाल वैष्णव (जोधपुर) समेत देशभर से आए वैष्णवजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सौरभ निर्वाणी ने किया और आभार प्रदर्शन लाल जे.के. वैष्णव द्वारा किया गया।