दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों का निरीक्षण, दीपावली से पहले निर्माण पूर्ण करने के निर्देश

दुर्ग, 15 जुलाई 2025प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज कमिश्नर श्री सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रगति नगर, रिसाली और गोकुल नगर, पुलगांव में निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया।


🛠️ ब्लॉकों का चरणबद्ध निर्माण, गुणवत्ता पर ज़ोर

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री राठौर ने रिसाली क्षेत्र में कार्यरत कॉन्ट्रेक्टर को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य एक साथ करने के बजाय चरणबद्ध रूप से (एक-एक ब्लॉक) किया जाए। इससे कार्य की गति बनी रहेगी और लाभार्थियों को शीघ्र आवास प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जब कमिश्नर ने कार्य की समयसीमा पूछी, तो कॉन्ट्रेक्टर ने आश्वस्त किया कि सभी कार्य दीपावली से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे।


💡 बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने निर्देश दिए कि बिजली-पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने 6 ब्लॉकों को प्राथमिकता देते हुए पहले पूर्ण करने के निर्देश भी दिए, ताकि लाभार्थियों को जल्दी राहत मिल सके।


🏗️ गोकुल नगर, पुलगांव में अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

निरीक्षण दल ने गोकुल नगर, पुलगांव पहुंचकर वहां की परियोजना का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहां विभागीय समन्वय से त्वरित समाधान निकाला जाए।


🐄 गौठान का भी किया निरीक्षण, सड़क पर घूमते मवेशियों पर सख्ती

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री राठौर ने गोकुल नगर के समीप बने गौठान का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को शहर की सड़कों से हटाकर गौठानों में रखा जाए, ताकि यातायात और जनसुरक्षा प्रभावित न हो।

कमिश्नर ने कहा कि गौठान क्षेत्र का विस्तार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक गायें और भैंसें वहां भेजी जा सकें। साथ ही उन्होंने पशुओं के लिए पर्याप्त चारा और स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।