मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर रायपुर से श्री रामलला दर्शन योजना की विशेष ट्रेन रवाना, 850 श्रद्धालु हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान

रायपुर, 15 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई ऐतिहासिक और आस्था से परिपूर्ण “श्री रामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु आज विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के दर्शन हेतु रवाना हुए। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की पूर्ति बताया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “हमारे भांचा राम, श्रीरामलला के निःशुल्क दर्शन” की यह पावन यात्रा प्रदेशवासियों की श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम दे रही है। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत मार्च 2024 तक 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का लक्ष्य था, जिसे पार करते हुए अब तक 22,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।


🚆 वित्तीय वर्ष 2025-26 में 36 करोड़ रुपये का बजट, अब तक 27 विशेष ट्रेनों का संचालन

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना को और विस्तारित करने के लिए 2025-26 में ₹36 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। बीते डेढ़ वर्षों में 27 विशेष ट्रेनें प्रदेश के विभिन्न संभागों से अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी हैं। यात्रा में श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा है।


🙏 धार्मिक यात्रा से अधिक, सांस्कृतिक पुनर्जागरण की ऐतिहासिक पहल

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह योजना केवल तीर्थ यात्रा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने का प्रयास है। इसका उद्देश्य है कि हर नागरिक, विशेषकर बुज़ुर्ग और वंचित वर्ग, अपने जीवन में एक बार प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या का दर्शन कर सके।


📍 15 जुलाई को रायपुर से वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन रवाना

वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन आज दोपहर 1:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस अवसर पर राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 7 “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। तीर्थयात्रियों का छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं वाद्य से स्वागत किया गया और IRCTC के प्रतिनिधियों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।


👥 अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर विधायकगण श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहिब, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, संस्कृति एवं पर्यटन सचिव डॉ. रोहित यादव, पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य, कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह तथा रेलवे एवं IRCTC के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


📄 योजना का आरंभ और भविष्य की रूपरेखा

मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा परिकल्पित इस योजना की शुरुआत 5 मार्च 2024 को रायपुर से हुई थी। 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एवं IRCTC के बीच एमओयू हुआ था। अब तक बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर संभागों से विशेष ट्रेनों का संचालन हो चुका है। 2025-26 में प्रत्येक संभाग से साप्ताहिक ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें।