रायपुर, 14 जुलाई 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 2025 की पृष्ठभूमि में आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।
इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सत्र संचालन को लेकर बनाई गई रणनीति
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान रखे जाने वाले विधेयकों, चर्चाओं और प्रश्नकाल की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, “सदन की कार्यवाही को सुचारू और सकारात्मक बनाने हेतु सभी पक्षों का सहयोग आवश्यक है।”
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आश्वस्त किया कि सरकार सदन में पूरी पारदर्शिता और तत्परता से जवाब देगी तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा को प्राथमिकता देगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी सरकार से विपक्ष को पर्याप्त समय और अवसर देने की मांग की, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
संसदीय मर्यादा और कार्य संस्कृति पर बल
संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सत्र की दिशा को स्पष्ट करना और सभी विधायी प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से संपन्न कराना है।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि बजट संबंधी प्रस्तावों और आर्थिक सुधारों पर सदन में चर्चा की जाएगी। वहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि नीति और योजनाओं पर चर्चा की आवश्यकता जताई।
सर्वसम्मति से हुआ कार्यक्रम निर्धारण
बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख विषयों, प्रस्तावों और संभावित विधेयकों की सूची तैयार की गई। सभी दलों ने मिलकर कार्ययोजना तय की, जिससे सत्र को सार्थक, गतिशील और जनहितकारी बनाया जा सके।
