रायपुर, 13 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण — राज्य के दो उभरते हुए पिकलबॉल खिलाड़ी, आरिश आग़ा चौबे और संस्कृति त्यागी को भारतीय पिकलबॉल टीम में चयनित किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक वियतनाम में आयोजित होने जा रही एशियन जूनियर पिकलबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पिकलबॉल महासचिव ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ पिकलबॉल महासचिव रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रायपुर निवासी आरिश आग़ा चौबे, जो राज्य स्तरीय जूनियर चैंपियन हैं, और संस्कृति त्याल, दोनों खिलाड़ियों का चयन देशभर से किए गए टॉप जूनियर खिलाड़ियों में हुआ है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
राष्ट्रीय स्तर पर चमके आरिश और संस्कृति
- आरिश चौबे अब तक कई राष्ट्रीय पिकलबॉल टूर्नामेंट जीत चुके हैं और देश में उभरते हुए खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है।
- वहीं संस्कृति त्याल ने पानीपत में आयोजित नेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप में अंडर-16 बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वियतनाम रवाना होने से पहले हुआ 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
चयन के बाद दोनों खिलाड़ियों ने 10 दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, जिसके बाद वे वियतनाम के लिए रवाना हुए। यह प्रशिक्षण शिविर उनके कौशल और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था।
राज्य और देश के लिए सम्मान की बात
छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन यह दर्शाता है कि राज्य में खेल के प्रति जागरूकता और प्रशिक्षण के अच्छे अवसर मौजूद हैं। आरिश और संस्कृति के प्रदर्शन से राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
