रायपुर, 13 जुलाई 2025
राजधानी रायपुर में आज अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ (चतुः संप्रदाय), मुंबई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वैष्णव ब्राह्मण समाज के ऐतिहासिक और सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि “प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की पावन भूमि पर इस समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन हम सभी के लिए गर्व का विषय है।”
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैष्णव ब्राह्मण समाज ने सनातन धर्म को सशक्त बनाने में न केवल धार्मिक रूप से, बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने राजनांदगांव की वैष्णव ब्राह्मण रियासत का उदाहरण देते हुए कहा कि यह समाज दानशीलता और सेवा भावना की मिसाल रहा है।
प्रधानमंत्री की गारंटियों को समयपूर्व पूरा किया – श्री साय
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने डेढ़ वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या में श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को पुनः प्रारंभ किया गया है, जिससे 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपनी आस्था के अनुसार तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगजन, विधवा व परित्यक्ता महिलाओं के लिए इस योजना में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है, जिससे समाज के हर वर्ग को धार्मिक आस्था की पूर्ति का अवसर मिल सके।
2047 तक विकसित भारत और छत्तीसगढ़ का निर्माण – मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प की चर्चा करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में वैष्णव ब्राह्मण समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने समाज से संगठित होकर कार्य करने और समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर होने का आह्वान किया।
डॉ. रमन सिंह और अरुण साव ने समाज के योगदान को सराहा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वैष्णव ब्राह्मण समाज दूरदर्शी, कल्पनाशील और त्याग की भावना से ओतप्रोत समाज है। उन्होंने राजनांदगांव राजपरिवार की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि महंत दिग्विजय दास जी ने शिक्षा, उद्योग और रेलवे के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया, जिनमें महल दान, भूमि दान और बीएनसी कॉटन मिल की स्थापना प्रमुख हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि वैष्णव ब्राह्मण समाज सनातन धर्म की ध्वजवाहक है और इस प्रकार की राष्ट्रीय बैठकें समाज को और अधिक एकजुट करने में सहायक होती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख गणमान्य
इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री पी. एल. बैरागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लाल जे. के. वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश दास वैष्णव, श्री विजय कुमार दास, डॉ. सौरभ निर्वाणी, श्रीमती अंजना देवी वैष्णव, श्री रजनीश वैष्णव सहित अन्य कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
