‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान: “हमारी सरकार समावेशी विकास की दिशा में तेज़ी से अग्रसर”

रायपुर, 12 जुलाई 2025 //
राजधानी रायपुर में न्यूज़18 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित भव्य ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के विकास, सुशासन, जनकल्याण और सशक्तिकरण के एजेंडे को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए राज्य के विकास मॉडल को “समावेशी और परिणामोन्मुख” बताया।


🏠 प्रधानमंत्री आवास से लेकर बैंकिंग सुविधा तक, सभी वर्गों के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के ऐतिहासिक समर्थन के बाद सरकार बनते ही पहले ही कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए। इसके परिणामस्वरूप हजारों परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला है।


🌾 किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय

कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी प्रारंभ की है, जिसमें दो वर्षों की बकाया राशि भी शामिल है। इससे लाखों किसानों को राहत मिली है।


👩‍👧 महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम

महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इससे घरेलू आर्थिक मजबूती के साथ महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।


🌿 जनजातीय सशक्तिकरण और धार्मिक यात्रा योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि जनजातीय सशक्तिकरण के अंतर्गत:

  • चरण पादुका वितरण,
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस,
  • और गरीबों के लिए तीर्थदर्शन योजना को तेज़ी से लागू किया गया है।

🏦 पंचायतों में डिजिटल बैंकिंग केंद्र

सरकार ने 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल केंद्र स्थापित किए हैं, जो आने वाले समय में राज्य की सभी पंचायतों में विस्तारित किए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल और बैंकिंग पहुंच सशक्त होगी।


👩‍🍳 महिला स्व-सहायता समूहों को फिर से सौंपा गया रेडी टू ईट निर्माण

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और स्थानीय महिला समूहों को सशक्त करने के उद्देश्य से रेडी टू ईट भोजन निर्माण कार्य को दोबारा महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है।


🔫 नक्सलमुक्त भारत की दिशा में प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से गांव-गांव में तेज़ विकास कार्य कर रही है।


🎯 ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में उठे विचारशील मुद्दे

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संभावनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर केंद्रित विचारोत्तेजक सत्र आयोजित किए गए। शासन, नवाचार, आर्थिक विकास और जनसहभागिता जैसे विषयों पर रचनात्मक संवाद हुआ।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कृषि मंत्री डॉ. रामविचार नेताम भी मंच पर उपस्थित थे।