दुर्ग, 12 जुलाई 2025:
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने बीती रात एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान शाम 6 बजे से देर रात तक जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चलाया गया, जिसमें 237 लापरवाह वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
इस विशेष अभियान के दौरान ब्रीथ एनालाइज़र मशीन से सभी भारी और हल्के वाहनों के चालकों की जांच की गई। जांच में 8 वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए, जिनके वाहन जप्त कर न्यायालय भेजा गया और लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा परिवहन विभाग को भेजी गई।
चेकिंग प्वाइंट्स पर हुई कठोर निगरानी
अभियान के तहत दुर्ग के बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरुद्वारा चौक, खुर्सीपार चौक, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा एवं छावनी चौक पर विशेष चेकिंग पाइंट बनाए गए थे। यातायात विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को हर प्वाइंट पर तैनात किया गया था।
इन नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई:
- तीन सवारी पर चलते हुए पकड़े गए दोपहिया वाहनों के 36 चालकों पर कार्रवाई
- तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्ण वाहन चलाने पर 25 चालकों पर जुर्माना
- ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर 2 चालकों पर जुर्माना
- बिना हेलमेट चलते 56 चालकों पर चालानी कार्रवाई
- अन्य नियमों के उल्लंघन पर शेष 110 चालकों पर कार्यवाही की गई
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर ई-चालान
यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटवाने के साथ-साथ ई-चालान की कार्यवाही भी की। इस अभियान का उद्देश्य था—शहर की सड़कों को जाम से मुक्त रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
