भोपाल, 11 जुलाई 2025:
मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के मूडरा गांव से गजराज लोधी, उनके भाई रघुराज लोधी और पूरे परिवार की रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला है।
पटवारी ने प्रेस से बातचीत में दावा किया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही पूरा परिवार 14 दिनों से लापता है। इस घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और शासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “अब यह मामला सिर्फ एक परिवार की गुमशुदगी का नहीं है, बल्कि यह मध्य प्रदेश की भयावह कानून व्यवस्था, माफिया राज और तानाशाही रवैये को उजागर करता है।”
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मूडरा गांव जाकर परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि गजराज लोधी के साथ मानव मल खिलाने की घटना के बाद उनके परिवार पर दबाव बढ़ा और अब वे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि परिवार को सार्वजनिक रूप से सामने नहीं लाया गया, तो प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। पटवारी ने कहा, “यह अपहरण है या हत्या? अगर नहीं, तो अब तक परिवार कहां है? सरकार को इस पर स्पष्ट जवाब देना होगा।”
कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें सवाल किया गया है:
“गजराज लोधी और उनका परिवार गायब है? अपहरण हुआ या फिर हत्या हो गई? #मोहन_सरकार_जवाब_दो”
यह मामला प्रदेश की राजनीति को एक नया मोड़ दे रहा है, जिसमें विपक्ष ने सीधे तौर पर सरकार की नीयत और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
