NSA अजीत डोभाल का न्यूयॉर्क टाइम्स को करारा जवाब: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत पर कोई नुकसान नहीं, एक भी तस्वीर दिखाओ!

चेन्नई, 11 जुलाई 2025राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय मीडिया, विशेष रूप से न्यूयॉर्क टाइम्स को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सफल सैन्य कार्रवाई की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए चुनौती दी कि “एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की ओर कोई नुकसान हुआ हो।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एक भी निशाना नहीं चूका

डोभाल ने कहा,

“हमने पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था, जो सीमा क्षेत्रों में नहीं थे बल्कि गहराई में थे। हमने एक भी निशाना नहीं छोड़ा और किसी अन्य स्थान को भी नहीं छुआ। पूरा ऑपरेशन केवल 23 मिनट में पूरा हुआ।”

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 100% स्वदेशी तकनीक का उपयोग हुआ, और यह भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।


विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर NSA का पलटवार

अजीत डोभाल ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा,

“विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ये कर दिया, वो कर दिया… लेकिन क्या आपके पास एक भी फोटो है, जो भारत की किसी भी संरचना को नुकसान पहुंचाने का सबूत देता हो? एक भी टूटी हुई खिड़की तक की तस्वीर नहीं है।”

‘न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या दिखाया?’

डोभाल ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए 13 पाकिस्तानी एयरबेस की ‘पहले और बाद’ की सैटेलाइट इमेजेस ने भारत की क्षमताओं को ही प्रमाणित किया है।

“चाहे सर्गोधा हो, रहीम यार खान, चकलाला… तस्वीरें केवल पाकिस्तानी ठिकानों का नुकसान दिखा रही हैं।”


भारत की सैन्य सटीकता और ताकत का संदेश

NSA डोभाल के बयान यह दर्शाते हैं कि भारत अब जवाब देने में पीछे नहीं हटता, और मीडिया में चल रहे गलत नैरेटिव को तथ्यों के साथ चुनौती देने की नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने देश को स्वदेशी तकनीकों को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।