छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी करेगी 50 हजार पौधों का रोपण, 11 जुलाई से महोत्सव की शुरुआत

रायपुर, 11 जुलाई 2025छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी इस वर्ष ‘पौधरोपण महोत्सव’ के तहत प्रदेशभर में 50,000 पौधे लगाने जा रही है। यह अभियान 11 जुलाई को सुबह 11 बजे रायपुर के डंगनिया मुख्यालय से प्रारंभ होगा, जिसका शुभारंभ पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव करेंगे।

राज्यभर के 3000 से अधिक बिजली कार्यालयों में होगा पौधारोपण

इस अभियान के अंतर्गत राज्यभर में संचालित 3000+ बिजली कार्यालयों, विद्युत उपकेंद्रों और उत्पादन संयंत्रों में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही रिक्त भूमि का हरियाली के लिए प्रभावी उपयोग किया जाएगा।

पेंशनरों और कर्मचारियों को भी मिलेंगे पौधे

पावर कंपनी की कैशलेस योजना में शामिल पेंशनरों और कर्मचारियों को भी घरों में लगाने के लिए पौधे वितरित किए जाएंगे। यह पहल कर्मचारियों को स्वस्थ वातावरण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

सेल्फी अपलोड पर मिलेगा पुरस्कार

अधिकारियों और कर्मचारियों को पौधारोपण करते समय ‘मोर बिजली कंपनी’ ऐप पर सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। चुने गए सर्वश्रेष्ठ सहभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा, जिससे अभियान में जनभागीदारी और उत्साह बढ़ेगा।

प्रमुख अधिकारी रहेंगे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित पावर कंपनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ को हरित राज्य बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है।