छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशा और गुड टच-बैड टच की दी गई जानकारी, 140 से अधिक छात्र हुए शामिल

दुर्ग, 10 जुलाई 2025/
दुर्ग जिले में चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, दुर्ग में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया से सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, पास्को एक्ट, नशा मुक्ति जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

संगीता मिश्रा ने बच्चों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए उन्हें यह बताया कि वे अपनी निजी जानकारी अनजान लोगों से साझा न करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल हमेशा सेफ्टी फीचर्स के साथ करें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को इमरजेंसी नंबर 112, साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930, और स्थानीय पुलिस हेल्पलाइन 9479192099 के बारे में भी बताया गया, साथ ही यह सलाह दी गई कि वे किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।

इसके अलावा नशे के दुष्परिणाम, इससे बचाव के उपाय और जीवन में आत्मनिर्भर बनने के प्रेरणादायक सुझाव भी दिए गए। छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई कि वे जीवन में किसी भी समस्या को माता-पिता और शिक्षकों से साझा करें और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें।

इस कार्यक्रम में लगभग 140 छात्र-छात्राएं, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के लिए उपयोगी बताया।