25 लाख की मजदूर ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार रुपये जब्त

दुर्ग, 10 जुलाई 2025/ थाना पुलगांव क्षेत्र में दो ईंट भट्ठा संचालकों से मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में करीब 25 लाख रुपये की ठगी की गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नीलकंठ कुंभकार (62 वर्ष), निवासी ग्राम पीसेगांव एवं प्रार्थी अभिषेक चक्रधारी द्वारा अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी तीजराम केवट और कमल सिंह निषाद ने मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर दोनों से क्रमश: 10.35 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की ठगी की, लेकिन मजदूर कभी उपलब्ध नहीं कराए और ना ही रकम लौटाई।

पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपियों को पकड़ा गया और पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपियों से ₹60,000 नगद जब्त किए गए और दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों का विवरण:

  1. तीजराम केवट, पिता सोतन केवट, निवासी ग्राम सुनसुनिया, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार
  2. कमल सिंह निषाद, पिता जगेसर निषाद, निवासी ग्राम पैसर, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ितों को न्याय की उम्मीद बंधी है।