पद्मनाभपुर में प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी विजय कुर्रे गिरफ्तार, जेल भेजा गया

दुर्ग, 10 जुलाई 2025 / थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के अटल आवास न्यू आदर्श नगर में हुए प्राणघातक हमले के आरोपी विजय कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शक्ति निषाद (27 वर्ष) निवासी अटल आवास, न्यू आदर्श नगर ने 16 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुर्रे ने उसे मां-बहन की अश्लील गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि “तुम मुझे बबलू सेठ के यहां से काम से छुड़ा दिए हो”, और इसी बात से नाराज होकर पास में पड़ी कांच की बोतल से हमला कर उसकी गर्दन पर वार किया। यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रकरण में थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 194/2025, धारा 296, 351(3), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। अंततः 23 जुलाई 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

थाना पद्मनाभपुर की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।